Meri Gauriya Ka Ghar Abhiyan
रूठी गौरैया को मनाने एक पहल:
20 मार्च विश्व गौरैया दिवस है । दुनियाभर में गौरैया पक्षी की संख्या में बेहद तेजी से कमी आ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए पूरी दुनिया में 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है। इस दिन को दुनिया भर में इस पक्षी के संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है।लेकिन बड़ा सवाल है कि हम इसको लेकर इतने जागरूक हुए हैं। जानकारी के अनुसार दुनिया भर में इस पक्षी की संख्या लगातार घटती जा रही है, जिसको देखते हुए साल 2010 में इस दिन की शुरुआत की गई।एक समय था जब हमारे घरों में इस पक्षी के घोसले नज़र आते थे और इनकी मीठी आवाज से ही हमारी सुबह होती थी।आज विकास की अंधी दौड़ की वजह से इस पक्षी के अस्तित्त्व पर संकट है। अब यदाकदा गाँव में ही इसको हम देखकर अपनी पीठ थपथपा लेते हैं।
आज आप सबके साथ एक छोटी सी कोशिश की उम्मीद
वनस्पति शास्त्र विभाग शासकीय राजमाता विजया राजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा जिला कबीरधाम की तरफ से एक छोटी सी पहल " मेरी गौरिया का घर"
अपने घर में एक घर इनके लिए भी। आप भी आइए हमारे साथ एक नया घर देने।
आपके घरों में जो भी अप्रयुक्त चीज़ें जैसे की खाली गत्ता, PVC पाइप इत्यादि का इस्तेमाल कर उनसे आप गौरैया के लिए घर बनाएं।
घर बनाने के बाद उसे अपने घर की छत में किसी सुरक्षित स्थान पर रखें ।आप चाहें तो उसमे गौरैया के लिए दाना पानी रखने की जगह भी बना सकते हैं।
आप लोगों से अनुरोध है जो भी लोग इस पहल में अपना योगदान दें वे कृपया गौरैया के घर के साथ अपनी सेल्फी एवं नाम सहित 20 मार्च तक नीचे लिखे नंबर पे भेजें ।
कृपया इस जागरूकता अभियान एवं गौरैया को वापस बुलाने में सहभागी बनें।